लखनऊ :अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी लोगों में गजब का उत्साह आज देखने को मिला l अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ जन विकास महासभा एवं डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जानकीपुरम विस्तार स्थित ए के टी यू कैंपस में योग का सफल कार्यक्रम संचालित किया गया । उपरोक्त अवसर पर योगाभ्यास के कार्यक्रम में डा ए के टी यू के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं लखनऊ जन विकास महासभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा कई क्षेत्रीय योग साधकों ने भी बढ़ चढ़कर अपने अपने परिवार के साथ सम्मिलित होकर हिस्सा लियाबड़े हर्ष की बात है कि, हमारे पूरे भारतवर्ष की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 21 जून 2015 से पूरे विश्व भर में पहला योग का कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है वर्ष 2015 से लेकर लगातार अभी तक उपरोक्त अवसर पर ज्यादातर देशों के साथ ही साथ अपने देश के स्कूलों, विश्वविद्यालयों, स्टेडियम और बड़ी-बड़ी संस्थाओं के द्वारा करोड़ों लोग इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे परिवार के साथ बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सम्मिलित होते हैं l
उपरोक्त अवसर पर भारी संख्या में विदेशों से भी लोग आकर हमारे देश से योग की शिक्षा दिन प्रतिदिन ग्रहण करते जा रहे हैं , और साथ ही साथ अपने कर्मचारियों को भी अपने कार्य की क्षमता को बढ़ाने के लिए अपने देशों में जाकर योग के शिक्षकों को नियुक्त करके योगाभ्यास का कार्यक्रम सिखाते हैं
आज इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 के अवसर पर पूरा विश्व करोना जैसी महामारी से निकल योग दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपूर्ण विश्व मना रहा हैं l इससे पूर्व लखनऊ जन विकास महासभा के द्वारा वर्ष 2018 में सेक्टर 8 जानकीपुरम विस्तार के मिनी स्टेडियम में तथा वर्ष 2019 में डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सहयोग से एवं वर्ष 2021 में अटल चौराहा स्थित एस0 पी0 जे0 स्कूल में योग शिविर का सफल संचालन लखनऊ जन विकास महासभा के आचार्य श्री विमल चंद सिन्हा जी एवं सह आचार्य श्री विजय कांत श्रीवास्तव जी के कुशल नेतृत्व के द्वारा योग शिविर का सफल संचालन बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने आज ही के दिन अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाया था l
इसी के क्रम में आज लखनऊ जन विकास महासभा के द्वारा वर्ष 2022 में भी चौथी बार योग दिवस का सफल कार्यक्रम डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय एवं लखनऊ जन विकास महासभा के संयुक्त तत्वाधान में आज पुन डॉक्टर डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के प्रांगण मे विश्वविद्यालय मे मुख्य अतिथि के रुप में श्री एस पी सिंह सेवानिवृत्त आईएएस एव आदरणीय कुलपति श्री प्रदीप कुमार मिश्रा जी की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सफलतापूर्वक संचालन किया गया lउपरोक्त अवसर पर योगाभ्यास का सफल कार्यक्रम डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय के कुशल योग शिक्षक श्री अंशु श्रीवास्तव एवं श्री तेज सिंह के * कुशल नेतृत्व में योग कराया गया एवं योग का मार्गदर्शन विस्तार से दिया गया l उपरोक्त अवसर पर लखनऊ जन विकास महासभा योग प्रकोष्ठ के योग आचार्य श्री विमल चंद सिन्हा जी एवं सहयोग आचार्य श्री विजय कांत श्रीवास्तव जी भी उपस्थित थे
उपरोक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ए पी जे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री नंदलाल सिंह जी, एव वित्त अधिकारी श्री जी पी सिंह तथा लखनऊ जन विकास महासभा के अध्यक्ष श्री एस के बाजपेई जी तथा लखनऊ जन विकास महासभा योग प्रकोष्ठ के संरक्षक श्री संतोष तिवारी , तथा लखनऊ जन विकास महासभा के महामंत्री श्री राम तिवारी कोषाध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता मंत्री श्री अजय यादव, संयोजक पंकज तिवारी, श्रीमती भारती, श्रीमती ममता श्रीवास्तव, श्री कपिल गुप्ता, श्री सुधीर मिश्रा, श्री नरेंद्र तिवारी, सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी योग में शामिल होकर योगाभ्यास किया l उपरोक्त अवसर पर समाज मे कार्य करने वाली महिलाओं एवं घर की जिम्मेदारी संभालने वाली महिलाओं को भी इस योग शिविर में जोड़ा गयां ताकि वह स्वयं स्वस्थ रह सके आज के बदलते हुए युग में कपड़े हाथ से धोने के बाजाए वाशिंग मशीन और सिलबट्टे की जगह मिक्सी का प्रयोग के साथ ही साथ चहल कदमी की जगह एक्सरसाइज की मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है ।योग के समापन पर लखनऊ जन विकास महासभा के संरक्षक श्री संतोष तिवारी द्वारा सभी योग साधकों को प्रतिदिन योग करने के लिए भी प्रेरित किया गया अंत में कुलसचिव महोदय द्वारा आए हुए सभी योग साधकों का आभार व्यक्त किया गया एवं उपरोक्त अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ जन विकास महासभा के सदस्यो द्वारा जल बचाओ, स्वच्छता अपनाओ एवं पर्यावरण बचाओ का भी संकल्प लिया गया l