भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती रैली का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है। आर्मी ने आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। तदनुसार, यह रैली प्रक्रिया अगस्त के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी।
इसके बाद अलग-अलग राज्यों में इसका आयोजन किया जाएगा। वहीं अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यह सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में होगा।
समय सारिणी के अनुसार यह रैली अक्टूबर-नवंबर में लखनऊ, कानपुर, बनारस शहरों में आयोजित की जाएगी. इसके तहत 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आगरा में आयोजित किया जाएगा.
जबकि कानपुर जोन में यह 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
इसके अलावा बनारस में 16 नवंबर से 06 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। वहीं, 30 नवंबर से 10 दिसंबर तक लखनऊ में किया जाएगा.
अब ऐसे में इस भर्ती के माध्यम से भारतीय सेना में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट पर पोर्टल पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
इसके साथ ही आप जान सकते हैं कि उनके राज्य में किस तारीख से किस तारीख तक रैली होगी। साथ ही उन्हें इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना है।
हालांकि, उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि रैली की ये तारीखें फिलहाल संभावित हैं। इसके मुताबिक भारतीय सेना इन्हें किसी खास परिस्थिति में मॉडिफाई भी कर सकती है, इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें. बता दें कि पहले चरण में भारतीय सेना में 25,000 अग्निशामकों की भर्ती की जाएगी।
ये नियुक्तियां जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ट्रेड्समैन (8वीं) के पदों पर की जाएंगी. वहीं, इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।