english
देश
विदेश
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आई है। दरअसल, पूर्वी चीन में उत्पादित आइसक्रीम में कोरोनो वायरस पाया गया है। इसके बाद अधिकारियों ने संभावित दूषित उत्पादों को जब्त कर लिया है। बीजिंग के निकट स्थित तियानजिन शहर की सरकार ने एक बयान जारी करके बताया कि शहर में स्थित दाकियाओदाओ फूड कंपनी को सील कर दिया गया है और उसके कर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच की जा रही है।
कंपनी ने आइसक्रीम के 2089 डिब्बों को नष्ट कर दिया और लगभग 4836 बक्से दूषित हो गए। सरकार ने कहा कि बैच के 29,000 डिब्बों में से अधिकांश को बेचा जाना बाकी था। तियानजिन में बेचे गए 390 डिब्बों का पता लगाया जा रहा है।
आइसक्रीम के तापमान में जीवित रहा वायरस
तियानजिन के दाकियाओदाओ फूड कंपनी के 1600 कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है और उनका कोविड-19 परीक्षण किया जा रहा है। उनमें से 700 कर्मचारियों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रिपोर्ट में यह उल्लेख किया गया था कि ठंडे तापमान के कारण कोरोनो वायरस आइसक्रीम पर जीवित रहने में सक्षम होगा। अधिकारियों ने कहा है कि यह मानना है कि वायरस संक्रमित व्यक्ति के माध्यम से आइसक्रीम तक पहुंच गया होगा।
इस तरह बनी आइसक्रीम
यह भी कहा गया है कि फूड कंपनी ने आइसक्रीम के बैच बनाने के लिए कच्चे माल का इस्तेमाल किया और कई उत्पादों को न्यूजीलैंड, यूक्रेन और अन्य विभिन्न देशों से आयात किया गया था। इस आइसक्रीम में न्यूजीलैंड में बना दूध का पाउडर और यूक्रेन का छाछ पाउडर इस्तेमाल किया गया था।
खेल
ब्रिस्बेन (Brisbane) के गाबा मैदान में भारतीय टीम (India Team) के नए सितारे के रूप में उभरे 21 साल के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के लिए पिछले 3 दिन अच्छे गुजरे हैं. भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू, फिर पारी में 3 बड़े विकेट और अब सबसे अहम मौके पर आकर एक मजबूत पारी खेलकर टीम को मुश्किल से बाहर निकालना. किसी भी खिलाड़ी के लिए टेस्ट करियर की ऐसी शुरुआत उसे और उस खिलाड़ी के परिवार को बेहद खुशी होगी. वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का परिवार भी खुश है सिवाय उनके पिता एम सुंदर (M. Sundar) के.
ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक टीम के खिलाफ उसके सबसे मजबूत किले गाबा में डेब्यू करना किसी के लिए भी आसान नहीं हो सकता, लेकिन वॉशिंगटन ने अपने काम को अभी तक बखूबी अंजाम दिया है. मैच के तीसरे दिन उन्होंने 144 गेंदों पर 62 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ रिकॉर्ड भी बनाए.
बड़े शॉट लगाकर शतक पूरा करना चाहिए था
ऐसे में टीम इंडिया (Team India) और भारतीय क्रिकेट फैन तो इतने से भी बेहद खुश हैं, लेकिन वॉशिंगटन के पिता को थोड़ी निराशा है. उनको इस बात की निराशा है कि इतनी धैर्य और संयम से भरी पारी खेलने के बावजूद वॉशिंगटन अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए एम सुंदर ने कहा,
“मैं निराश हूं कि वह शतक पूरा नहीं कर सका. जब सिराज आए थे तब उसे चौके और छक्के लगाने चाहिए थे. वह यह कर सकता था. उसे पुल करना चाहिए था और बड़े शॉट्स लगाने चाहिए थे. और कुछ नहीं तो उसे ऑस्ट्रेलिया के स्कोर की बराबरी करने की कोशिश करनी चाहिए थी.”
सुदंर ने इस पारी में अपने से एक टेस्ट मैच सीनियर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के साथ मिलकर 123 रनों की यादगार साझेदारी की. इस दौरान शार्दुल ने भी अपना पहला अर्धशतक जड़ा. दोनों ने ब्रिस्बेन के मैदान में सातवें विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया. दोनों ही खिलाड़ियों ने गेंदबाजी के दौरान 3-3 विकेट भी लिए थे.
अर्थ-जगत
नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को खुश रखने व सेल बढ़ाने के लिए आए दिन नए-नए प्लान बाजार में लॉन्च करती रहती हैं। कंपनियों को ग्राहकों का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिलता है। बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार रिलायंस जियो इन दिनों ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए प्लान लॉन्च कर रही हैं, जिसका मकसद बिक्री को बढ़ाकर आर्थिक पहिये को मजबूत करना है।
रिलायंस जियो ने ग्राहकों की सुविधा के लिए कम मूल्यों पर कई सारे रिचार्ज प्लान लॉन्च कर रखे हैं। हाल ही में कंपनी ने एक 444 रुपये में 2GB डेटा प्रतिदिन वाला प्लान लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले जियो का ये वाला प्लान काफी किफायती है। ऐसे में हम आपको इस प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो कई सारी खूबियों से लैस है।
- जानिए प्लान में खास सुविधाएं
यह प्लान 56 दिनों की वैलेडिटी के साथ आता है. इस पैक में रोजाना 2जीबी डेटा दिया जाता है। इसका मतलब है कि 56 दिनों में लोगों को कुल 112 जीबी डेटा मिलेगा। इस डेटा की अवधि समाप्त हो जाने के बाद 64kbps की स्पीड से नेट का मजा ले सकते हैं।
इस पैक के साथ ग्राहकों को जियो के अलावा अन्य नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलता है। 444 रुपये के अलावा जियो के 598 रुपये, 2,599 रुपये, 2,399 रुपये, 599 रुपये, 444 रुपये और 249 रुपये वाले रिचार्ज पैक में भी 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है।
2399 वाला प्लान साल भर की वैलेडिटी का है जिसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में रोज 2 जीबी डाटा के साथ रोज 100 SMS भी मिलते हैं। जियो के पास एक प्लान 2,599 रुपये का भी भी जिसमें पहले वाले प्लान के मुकाबले अतिरिक्त सुविधा के तौर पर 10 जीबी डाटा रोल ओवर और एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है।