एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण की शुरुआत पांच जनवरी से
2020-12-29 08:12:33
सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण की शुरुआत पांच जनवरी, 2021 से होगी। इस दिन पात्र बोलीकर्ताओं के नाम का एलान किया जाएगा। पहले चरण में इच्छुक बोलीकर्ताओं ने अभिरुचि पत्र (ईओआइ) जमा कराए हैं। ईओआइ जमा कराने के लिए 14 दिसंबर, 2020 तक का समय दिया गया था। अब प्रीलिमिनरी इन्फॉर्मेशन मेमोरेंडम (पीआइएम) की शर्तों एवं पात्रता के मानकों के आधार पर ईओआइ का आकलन किया जाएगा।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि दूसरे चरण में चुने गए बोलीकर्ताओं को रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) दिया जाएगा और फिर बोली की पारदर्शी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
मंत्रालय की ओर से दिए गए प्रजेंटेशन में कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण उड्डयन सेक्टर पर पड़े दुष्प्रभाव को देखते हुए सरकार ने विनिवेश से जुड़े कई विकल्पों पर विचार किया है। इसके लिए नियमित तौर पर बैठकों में समीक्षा की गई है। उल्लेखनीय है कि सरकार इस विमानन कंपनी की 100 फीसद हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।
नागर विमानन मंत्रालय में सचिव प्रदीप सिंह खारोला ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश में दो प्रक्रियाएं शामिल हैं। इसमें एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट प्रस्तुत करना पहला चरण है, जो 14 दिसंबर को संपन्न हुआ। दूसरा चरण 'रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल' से जुड़ा है।
यह एयर इंडिया के विनिवेश को लेकर सरकार की ओर से किया जा रहा दूसरा प्रयास है। वर्ष 2018 में एयर इंडिया के विनिवेश में किसी भी कंपनी ने रुचि नहीं दिखायी थी। इस बार सरकार ने एयर इंडिया लिमिटेड की 100 फीसद हिस्सेदारी और एयर इंडिया सैट्स एयरपोर्ट सर्विसेज में 50 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री का प्रस्ताव दिया है।