ट्रंप के समर्थक सांसद ने कहा, डेमोक्रेट्स के हैं दोहरे मापदंड
2021-01-13 09:22:26
पिछले सप्ताह कैपिटल हिल पर भीड़ के हमले में डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका को लेकर अमेरिका के निचले सदन में उन पर महाभियोग के लिए वोटिंग होने जा रही है.
डेमोक्रेट्स ने राष्ट्रपति ट्रंप पर संसद पर हमला करने के लिए अपने समर्थकों को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी.
वहीं, ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों का भी कहना है कि वे बुधवार को महाभियोग में डेमोक्रेट्स के साथ शामिल होंगे.
फ़िलहाल इस मुद्दे पर सदन में बहस शुरू हो चुकी है और कई सांसद अपना पक्ष रख चुके हैं.
बहस के दौरान, ट्रंप के वफ़ादार माने जाने वाले ओहायो के सांसद जिम जॉर्डन ने डेमोक्रेट्स पर दोहरे मापदंड रखने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, "रिपब्लिकन जब हर हिंसा की निंदा करते हैं, पिछले साल हुई हिंसा की, पिछले हफ़्ते हुई हिंसा की लेकिन किसी भी तरह हम ही ग़लत हैं. डेमोक्रेट अमेरिका के राष्ट्रपति की जांच कर सकते हैं लेकिन उस चुनाव की जांच नहीं करेंगे जिसे लेकर 8 करोड़ अमेरिकी, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स को संदेह है."
जॉर्डन को हाल ही में ट्रंप ने शीर्ष नागरिक पुरस्कार से भी नवाज़ा था.
राष्ट्रपति ट्रम्प ने हिंसा के लिए ज़िम्मेदारी लेने से इनकार किया है.
नवंबर में आए चुनाव के नतीजों के ख़िलाफ़ ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में एक रैली में अपने समर्थकों से कहा था कि लड़ाई करो. इसके बाद ही पिछले बुधवार को कैपिटल हिल पर ये हिंसा हुई.