
कहीं खतरा न बन जाए मेट्रो पार्किंग में लावारिस वाहन
2016-01-28 17:55:00
पठानकोट में आतंकी हमले के बाद नोएडा में भी हाई अलर्ट है। जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। मेट्रो स्टेशन, मॉल्स, बाजार और दूसरे पब्लिक प्लेस पर एटीएस के कमांडो चेकिंग अभियान चला रहे हैं।
इसके बावजूद सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। शहर के मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में कई महीनों से लावारिस वाहन खड़े हैं, जिन पर पुलिस और एटीएस कमांडो की नजरें नहीं जातीं, जबकि पार्किंग में ऐसे वाहन भी खड़े कर दिए जाते हैं जो चोरी या फिर लूट के होते हैं।